काशी राम स्पोर्ट्स स्टेडियम मे उ०प्र० खेल निर्देशालय द्वारा किया जायेगा खेल आयोजन

*काशी राम स्पोर्ट्स स्टेडियम मे उ०प्र० खेल निर्देशालय द्वारा किया जायेगा खेल आयोजन*
*संत कबीर नगर ।* उपक्रिड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका हॉकी एवं सब जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स मा0 श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में निर्धारित तिथि पर की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बैडमिन्टन (अण्डर-15 आयु वर्ग के लिए 01 जनवरी 2010 को या उसके बाद जन्मे एवं अण्डर 17 आयु वर्ग के लिए 01 जनवरी 2006 को या उसके बाद जन्मे हो) बालक/बालिका का जनपद स्तर पर 25-11-2024 एवं मण्डल स्तर पर 26-11-2024 को 10ः00 बजे एवं प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता बालिका हेतु जनपद स्तर पर दिनांक 06-12-2024 एवं मण्डल स्तर पर 07-12-2024 ट्रायल लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाडी उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु अपना आधार बैक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें खाता संख्या और आई0एफ0एस0कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो लाना अनिवार्य है