कार के ठोकर से तकियवां के युवक की हुई मौत

कार के ठोकर से तकियवां के युवक की हुई मौत
रात्रि में खाना खा कर सड़क पर टहल रहा था युवक
मृतक युवक की पत्नी को दो चार दिन में होने वाली हैं डिलेवरी
बस्ती-वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के बौद्ध मंदिर पड़िया के पास बीते सोमवार की रात्रि तेज रफ्तार कार के ठोकर से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गये। जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल लें जाया गया जहाँ पर देंखते ही डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह पहुँची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेंज दिया हैं।
थाना क्षेत्र के पड़िया खास गॉव तकियवां निवासी 24 वर्षिय सराफत सज्जाद अली शेख पुत्र सज्जाद अली जो बीते सोमवार की रात्रि खाना खाकर बस्ती बांसी मार्ग की सड़क पर टहल रहा था। कि रूधौली से बस्ती जा रहीं एक कार ने रौंद दिया। जिससे कार में युवक फंस गया। कार चालक द्वारा कार में फंसे युवक को बाहर निकाल कर बस्ती की तरफ भाग गया। पर, कार के डीजल की टंकी के फट जाने से कार को कोड़री ताल पर छोड़ कर कार में सवार लोग मौके से फरार गये। इधर सूचना पर पहुँचे मृतक युवक के परिजनों द्वारा तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल लें जाया गया। जहाँ पर देंखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुँचे और वाल्टरगंज पुलिस को लिखित प्रार्थना-पत्र देकर घटना से अवगत कराएं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेंज दिया हैं। मृतक चार भाईयो में तीसरे नंबर का था। जो मुम्बई में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। मृतक की पत्नी मुस्कान जो 9 माह के पेट हैं और दो चार दिन में डिलेवरी होने वाली हैं। पत्नी की डिलेवरी कराने मृतक 15 मई को मुम्बई से घर आया था। मृतक के पिता सज्जाद अली ने रोते हुए बताया कि मृतक बेटे के बल पर ही पुरे घर का खर्चा चलता था। बच्चा पैदा होने से पहले ही मेरा कमाऊपूत काल के गाल में समा गया। कहा कि मृतक देर रात्रि में खाना खाता था और पैदल ही टहलने सड़क पर निकल जाता था, जो इसकी दिनचर्या थी। इसके मौत से बड़ा भाई नौशाद हुसेन, अफसर अली, रियासत अली, पत्नी मुस्कान व पॉच बहनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। पिता ने बताया कि मृतक की शादी एक वर्ष पहले हुई थी।
थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक युवक के पिता सज्जाद अली के तहरीर के आधार पर शव को पीएम के लिए भेंज दिया गया हैं तथा मुकदमा दर्ज की कार्यवाही की जा रहीं हैं।