काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव 2025 का हुआ समापन

0

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव 2025 का हुआ समापन

काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव

बहराइच 08 अगस्त। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव 2025 के समापन अवसर पर कपूरथला में नवनिर्मित मल्टी परपज स्किल डेवलपमेन्ट ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) में आयोजित कार्यक्रम का एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों, अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव 2025 समापन समारोह का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों काजल अग्रहरी एण्ड पार्टी व उनकी टीम द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आडिटोरियम में काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी तथा तारा महिला इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम अन्तर्गत निकाली गयी जागरूकता रैली भी सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक नानपारा ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को 09 अगस्त, 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यक्ता हेतु क्रियान्वयन किया गया था। योजना को मूर्त रूप देने हेतु क्रांतिकारियों द्वारा शाहजहांपुर में बैठक आहूत की गई और इस बैठक में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ने अंग्रेजी सरकार से खज़ाना प्राप्त करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक दल के प्रमुख सदस्य क्रांतिकारी शहीद राजेन्द्र नाथ साहिड़ी ने 9 अगस्त 1925 को सहारनपुर से आकर लखनऊ के काकोरी रेलवे स्टेशन पर 8 डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चौन खींच कर रोका। क्रांतिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद चन्द्रशेखर आजाद व अन्य सहयोगी क्रांतिकारियों ने ट्रेन पर धावा बोलकर अंग्रेजी खजाने पर कब्जा कर लिया। इस घटना में क्रांतिकारियों द्वारा रू. 4679-1-6 की धनराशि का खजाना प्राप्त किया था।
इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों पर ब्रिटिश साम्राज्य के विरूद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का मुकदमा चलाया, जिसमें शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खॉं व रोशन सिंह को फांसी की सज़ा सुनाई गयी तथा 16 अन्य क्रांतिकारियों को कम से कम 04 वर्ष की सज़ा से लेकर अधिकतम कालापानी, आजीवन कारावास तक का दण्ड दिया गया। क्रांतिकारी शहीदों की याद में 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हुआ था जिसका आज समापन हो रहा है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, डीडीओ राज कुमार, उपायुक्त उद्योग केशवराम, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, जिलापूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...