ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर रिसिया क्षेत्र में जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया

ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर रिसिया क्षेत्र में जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया
पालीथीन मुक्त प्रसाद का वितरण
बड़े मंगल पर महिलाओ की टोलिया नेभी वितरण में भाग लिया
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया , बहराइच-ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर पालीथिन मुक्त प्रसाद का वितरण किया गया,महिलाओ की टोलिया ने भी प्रसाद वितरण करने में आगे आकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिसिया कस्बे के इंदिरा नगर में पुराने हनुमान मंदिर पर सुबह से ही सुंदर काण्ड पाठ के साथ विधि विधान पूजा कार्य संपन्न हुए,दोपहर के समय से प्रसाद वितरण में पालीथीन की मनाही कर दी गई,सबसे पहले जैन परिवार की महिलाओ ने मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण की कमान संभाली,सबसे अच्छी बात यह रही कि लोग प्रसाद लेने के लिए घर से थाली और टिफिन लेकर आए।
विद्युत उप खंड रिसिया पर राम नाम की धुन सुबह से बज रही थी, एस डी ओ रमेश मौर्य तथा जेई आलोक तिवारी ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरण कराया। जिसमे विजेंद्र पांडेय, विनय तिवारी ,पवन कुमार,मो इमरान,मो शारिक ,प्रमोद कुमार,अमर नाथ,अमित झा,विनोद विश्वकर्मा,राजू सहित शामिल रहे।
इसी तरह रिसिया वन नर्सरी पर भी सुंदर काण्ड पाठ के बाद प्रसाद वितरण हुए,जिसका आयोजन वन रक्षक सरदार अमन जीत सिंह ने किया,जिनमे राम नाथ,दुखी राम और सागर सहित शामिल रहे।