जिले में परवान चढ़ेगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना।

0

Oplus_16777216

जिले में परवान चढ़ेगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना।

जिलाधिकारी ने संभाली कमान, बैंकों का भ्रमण कर परखी हकीकत।

ब्यूरो रिपोर्ट -दिलशाद अहमद।

सहयोगी- सफी खान।

बहराइच।

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम को गति प्रदान करने, अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आर्कषित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा लागू की गई महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को लाभान्वित कराये जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने डिगिहा तिराहा स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक की मुख्य शाखा तथा दरगाह स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

एच.डी.एफ.सी. बैंक के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा में पाया गया कि बैंक को प्रेषित किये 41 प्रार्थना-पत्र के सापेक्ष बैंक द्वारा अब तक 04 को स्वीकृत करते हुए 02 युवाओं को ऋण वितरण किया गया है तथा 02 आवेदन-पत्र वितरण के लिए शेष हैं। समीक्षा के दौरान 29 आवेदन-पत्र लम्बित पाये गये। डीएम ने 02 अभ्यर्थियों हर्ष गुप्ता व शैलेन्द्र प्रताप सिंह से मोबाइल पर वार्ता कर आवेदन-पत्र के साथ उपलब्ध कराये गये अभिलेखों इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने प्रभारी शाखा प्रबन्धक चन्द्रभानु श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि सभी अभ्यर्भियों से मोबाइल पर वार्ता कर अविलम्ब लम्बित आवेदन-पत्रों के आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर आख्या उपलब्ध कराये।

इसी प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा में पाया गया कि बैंक को प्रेषित किये गये 23 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष बैंक द्वारा 02 को स्वीकृत प्रदान करते हुए ऋण का वितरण कर दिया गया है जबकि 19 आवेदन-पत्र लम्बित हैं। यहां पर भी डीएम ने अभ्यर्थी अशोक कुमार गुप्ता व उमा वर्मा से मोबाइल पर वार्ता कर अभिलेखों इत्यादि के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया। डीएम ने शाखा प्रबन्धक सौरभ गुप्ता को निर्देश दिया कि अविलम्ब लम्बित आवेदन-पत्रों के सम्बंध में कारण सहित सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

डीएम श्री त्रिपाठी ने मौके पर मौजूद उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अन्तर्गत बैंक शाखावार काफी समय से एवं सर्वाधिक लम्बित आवेदन-पत्रों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराये। अभियान को गति प्रदान करने के लिए डीएम ने निर्देश दिया कि बैंकों के भ्रमण के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नामित भी करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...