जिले में 30 सितम्बर तक संचालित होगा त्रैमासिक संभव अभियान

0

जिले में 30 सितम्बर तक संचालित होगा त्रैमासिक संभव अभियान

ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 04 जुलाई। बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक संचालित होने वाले ‘संभव अभियान’ को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के अभियान की औपचारिक शुरूआत की गई। उल्लेखनीय है कि संभव अभियान के अन्तर्गत गम्भीर कुपोषण से ग्रसित (सैम) बच्चों के चिन्हांकन, उपचार, सन्दर्भन एवं सामुदायिक स्तर पर उनके प्रबन्धन के साथ-साथ कुपोषण की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यवहार परिवर्तन लाने के प्रयास किये जायेंगे।
अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी द्वारा मासिक थीम पर चर्चा करते हुए जुलाई माह में पोषण, अगस्त माह में छः माह से छोटे शिशुओं की विशेष देखभाल तथा सितम्बर माह में ऊपरी आहार प्रोत्साहन एवं पोषण अन्तर्गत सम्बन्धित विभागों को समन्वय प्रयास लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि कुपोषण जैसी समस्या के खात्मे के लिए जनजागरूकता बहुत ज़रूरी है। विशेष गर्भवती एवं धात्री माताओं को जागरूक करने के साथ-साथ यह भी बताना होगा कि हमारे पास उपलब्ध घरेलू संसाधनों तथा औषधीय गुणों वाले पेड़ पौधों का सेवन कर कुपोषण को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि सभी सैम बच्चों के घरों में सहजन का एक पौधा अवश्य लगवायें ताकि कुपोषण से बचाव के लिए सहजन जैसे गुणकारी पौष्टिक आहार उनके आंगन में ही उपलब्ध हो जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान अन्तर्गत सभी गम्भीर कुपोषित सैम बच्चों की पहचान कर ई-कवच पर शत प्रतिशत फीडिंग कराकर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें। वीएचएसएनडी सत्रों पर सभी प्रकार के लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्ति करते हुए गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। डीएम ने अभियान के दौरान छः माह से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का पोषण प्रबन्धन के साथ-साथ वजन की भी प्रभावी ढंग से निगरानी करने का निर्देश दिया। सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया गया कि संभव अभियान के दौरान सतत विकास लक्ष्य 2.0 की प्राप्ति के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्धता के साथ प्रयास करते हुए 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों से नाटेपन की दर 40 प्रतिशत तक घटाने तथा बेस्टिंग की दर को 05 प्रतिशत से कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में ठोस पहल की जाय। डीएम ने अभिनव पहल के रूप में संभव अभियान की सफलता हेतु जागरूकता मंचो के रूप सुपोषण दिवस को पोषण उत्सव, पोषण पंचायत, नारी अदालत प्लेटफार्म इत्यादि को उत्सव के रूप में आयोजित कर जनसामान्य के बीच कुपोषण उन्मूलन के लिए जनजागरूकता का संचार करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल कुमार सहित सीडीपीओ व मुख्य सेविकाएं व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...