जनपद के वादकारियों को घर पर मिलेगी हाईकोर्ट केस की जानकारी
जनपद के वादकारियों को घर पर मिलेगी हाईकोर्ट केस की जानकारी
मगहर । हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता की आफिस का शुभारम्भ गुरुवार को खलीलाबाद में हुआ। संतकबीरनगर जनपद वादकारियों को अब इलाहाबाद नही जाना पड़ेगा और उन्हे सस्ती व सुलभ जानकारी घर पर ही मिल सकेगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील मिर्जा अली जुल्फेकार खलीलाबाद ब्लाक के धौरहरा गांव के मूल निवासी है। उन्होंने बताया जनपद संतकबीरनगर के वादकारियो को सस्ती और सुलभ जानकारी उनके घर पर ही मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुकदमे की सही जानकारी न होने के कारण वादकारी मामले को लेकर इलाहाबाद पहुंच जाते थे। वहां पहुंचनें पर पता चलता था यह मामला उनके जनपद कोर्ट में ही सुलझ सकता था। ऐसे में धन व समय दोनो बरबाद होता था। उन्हे किसी भी मामले की जानकारी यही पर मिल जायेगी तो उन्हे कहीं जाना नहीं पड़ेगा। इस दौरान एडवोकेट मिर्जा सैफ हसनैन, रफीक खान, मिर्जा आगा अली कर्रार, पूर्व चेयरमैन नुरुज्जमा अंसारी, सभासद मेंहदी हसन, हाजी मोहम्मद आजम, मेराज अहमद आदि मौजूद रहे।
