जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
बहराइच 12 दिसम्बर। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश पर अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो (रोडवेज़ बस स्टैण्ड), महर्षि बालार्क चिकित्सालय एवं रेलवे स्टेशन पर स्थापित किये गये रैन बसेरों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बुधवार को देर रात्रि औचक निरीक्षण किया।
रोड़वेज़ पर स्थावित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर किये जाने तथा महिला कक्ष हेतु महिला सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर स्थापित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया कि इंसुलेशन के दृष्टिगत गद्दों के नीचे पुआल बिछवा दें तथा उपयुक्त स्थान पर रैन बसेरे से सम्बन्धित बोर्ड भी स्थापित करा दिया जाय। रेलवे स्टेशन के पश्चात डीएम ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार सदर अनिरूद्ध कुमार यादव व नायब तहसीलदार सुरेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद रहे।