जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक 18 नवम्बर

*_जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक 18 नवम्बर_*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 12 नवम्बर। जिला पोषण/कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा हेतु 18 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शिक्षण संस्थान को कराना होगा बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन
बहराइच 12 नवम्बर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त पूर्वदशम विद्यालय तथा दशमोत्तर शिक्षण संस्थान तकनीकी, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, महाविद्यालय, डिग्री कालेज, मेडिकल/पैरामेडिकल/नर्सिंग कालेज के नोडल आफिसर/प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की है कि गेंद घर परिसर स्थित उनके कार्यालय में 20 नवम्बर 2024 तक उपस्थित होकर अपना बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन अनिवार्य रूप से करा लें। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थान का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराना अनिवार्य होगा।