जी० आर० एकेडमी के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने स्थापित किये कीर्तिमान

जी० आर० एकेडमी के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने स्थापित किये कीर्तिमान
संत कबीर नगर – सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम जी० आर० एकेडमी देवदाड खलीलाबाद, संतकबीर नगर में शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के सर्वाधिक विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में नए आयाम स्थापित किये हैं, जिससे विद्यार्थियों एवं उनके अभिवावकों में हर्षोउल्लास का माहौल है I विद्यालय के कक्षा बारहवीं के छात्र अमन श्रीवास्तव ने 86.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तथा कक्षा दसवीं के छात्र अंकुर शुक्ला 93.2 प्रतिशत एवं गौरव यादव ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है तथा विद्यालय का मान बढाया I इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री घनश्याम त्रिपाठी, संरक्षक श्री आशुतोष त्रिपाठी ,प्रबंध निदेशक श्री प्रवीन त्रिपाठी ,प्रधानाचार्य श्री दिलीप मणि त्रिपाठी तथा शिक्षकों ने बच्चों को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई दी तथा बच्चों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की I इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों को भी उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी I