जनपद से गायब 121 मोबाइल (अनुमानित कीमत 21 लाख रू०) पुलिस ने किया बरामद

0

Oplus_16908288

जनपद से गायब 121 मोबाइल (अनुमानित कीमत 21 लाख पुलिस ने किया बरामद।

गायब मोबाइल पाकर धारकों के खिले चेहरे।

 संत कबीर नगर– आज दिनांक पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया की अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 121 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के) अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख के मोबाइल फोन को बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर महोदय द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर सर्विलांस टीम एवं साइबर क्राइम थाना को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया ।

121 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख) ।

मोबाइल फोन को बरामद करने वाली पुलिस टीम

सर्विलांस सेल टीम

प्र0नि0 श्री अजय कुमार सिंह, उ0नि0 श्री जितेंद्र कुमार यादव, हे0का0 रामललित, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्य, का0 नीतीश कुमार, का0 पियूष गुप्ता । साइबर क्राइम थाना- प्र0नि0 श्री आलोक सोनी, उ0नि0 श्री अमरनाथ यादव,उ0नि0 श्री जय प्रकाश यादव, हे0का0 हिंदे आजाद, का0 राम प्रवेश मद्धेशिया, का0 राजकुमार यादव, का0 धीरेन्द्र कुमार, का0 सौरभ यादव, का0 सतेन्द्र चौहान, म0आ0 अमृता सिंह, म0आ0 हिना गोंड ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...