जन्माष्टमी व चहेल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन चौकी कस्बा पर किया गया

0

जन्माष्टमी व चहेल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन चौकी कस्बा पर किया गया

शांति समिति की बैठक का आयोजन

सीओ पयागपुर व एसडीएम सदर ने की अध्यक्षता

सौहार्द पूर्ण माहौल मे त्यौहार मनाने की अपील की

रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया-बहराइच। कस्बे के चौकी मे आगामी रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चहेल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ पयागपुर व एसडीएम सदर ने की। बैठक का संचालन थानाध्यक्ष मदनलाल ने किया। बैठक मे सभी वर्गो से त्यौहारों को सौहार्दपूण मनाने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर पूजा चौधरी ने कहा की त्यौहारों पर आयोजित जुलूस की अगुवाई सम्मानित लोगो को करना चाहिये जिससे आपसी संवाद बना रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र पाण्डेय ने कहा की सभी समुदाय त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाये क्योंकि त्यौहार खुशी का पर्व होता है। उन्होंने कहा यदि कोई त्यौहार मे विघ्न डालेगा तो कडाई से कार्यवाही की जायेगी। । थानाध्यक्ष मदन लाल ने कहा की किसी भी दशा मे उपद्रव बर्दाश्त नही किया जायेगा। और यदि कोई उपद्रव करता है तो पुलिस उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी। हाजी वसीम शेरवानी ने कहा की चहेल्लुम के पर्व व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दोनो समुदाय आपस मे मिल जुल कर मनाये जिससे समाज मे मिसाल बने। बैठक को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी महमूद अहमद, भाजपा नेता श्रवण मित्तल आदि ने भी संबोधित किया। बैठक को दौरान सफाई कार्यों व डीजे को लेकर भी थानाध्यक्ष ने गाईड लाईन पर चर्चा की। अंत आये हुए सभी लोगो के प्रति थानाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वसीम शेरवानी, प्रधान तौकीर रजा, मोहम्मद अहमद, बल्लू खां, शमसाद, पूरन वर्मा, नौशाद,
सभासद राजू पाल, आशीष सिंह, प्रतिनिधि राम मिलन आर्य, अकराम अली, भोंदू नेता, अनीस अहमद, छोटकऊ, अशरफ अली, नफीस खान , व, चौकी प्रभारी कस्बा बिहारी सिंह यादव, चौकी प्रभारी रिसिया मोड़ कन्हैया दीक्षित उ0 नि0 संजय सिंह, उ0 नि0 किशन कुमार, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, शुभम वर्मा
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...