जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती कालेज ने लहराया परचम

जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती कालेज ने लहराया परचम
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
आज दिनांक 20 सितंबर को
बहराइच जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य श्री सरस्वती इंटर कालेज रिसिया सुनील कुमार राय के संयोजकत्व में विद्यालय के क्रीड़ागन में जिला क्रीड़ा सचिव अजय सिंह की देखरेख में सपन्न हुआ. मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य गाँधी इंटर कॉलेज डाक्टर जसवंत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर के किया. जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य गण, खेल शिक्षक अपनी टीमों के साथ पूरे उत्साह पूर्वक डटे रहे. जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बालक और बालिकाओं के कबड्डी टीमें अलग अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग की. विद्यालय के व्यायाम शिक्षक डी के वर्मा और बच्चे इसके लिए महीनो से तैयारी में जूटे हुए थे.
बालको के अंडर -19 आयु वर्ग में श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया की टीम विजेता और राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा की टीम उप -विजेता रही. बालकों के अंडर -17 आयु वर्ग में नवयुग इंटर कॉलेज की टीम विजेता तथा श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा की टीम उप विजेता रही. इसी प्रकार बालिकाओं के अंडर -19 आयु वर्ग में श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया की टीम विजेता तथा राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच की टीम उप विजेता रही. आयोजक विद्यालय के साथ महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच, श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा, पी डी पाठक इंटर कॉलेज पट्टी, राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा, नवयुग इंटर कॉलेज मिहिनपुरवा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच, सआदत इंटर कॉलेज नानपारा, चंद्रशेखर आजाद श्यामादेवी मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज रिसिया आदि विद्यालयों की टीमें बालक और बालिका वर्ग के अलग अलग आयु वर्ग में अपनी टीमों का प्रतिभाग कराया.
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, खेल शिक्षक, जिला क्रीड़ा सचिव अजय सिंह, खेल अध्यापक विवेक रावत, के पी सिंह, जय प्रकश, श्रीमती मधु चौधरी, बन्दना रंजन, सुनील कुमार (पट्टी ) अरविन्द कुमार, निमिष गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित लगभग 1600 छात्र छाताएं उपस्थिति रही. विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से सभी शिक्षकों, आये हुए खेल अध्यापको एवं प्रतिभागियों के लिए उत्तम जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी. अंत में सफल आयोजन में सहयोग के लिए प्रधानाचार्य जी णे सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई और आगे मण्डलीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दीं गई. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता बी एन सिंह ने किया.