जनपद स्तरीय रबी कृषि एंव एग्रो क्लाइमेटिक मेला का किया आयोजन।

जनपद स्तरीय रबी कृषि एंव एग्रो क्लाइमेटिक मेला का किया आयोजन।
👉 एक दिवसीय जनपद स्तरीय रबी कृषि गोष्ठी एंव एक दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जनपद स्तरीय मेला के आयोजन के सम्बन्ध में।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि जनपद के कृषकों का अत्याधुनिक कृषि तकनीकी जागरूकता कार्यक्रम रबी 2024-25 में एक दिवसीय जनपद स्तरीय रबी कृषि गोष्ठी एवं एक दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जनपद स्तरीय मेला के आयोजन कृषि निदेशक के द्वारा एक दिवसीय गोष्ठी एंव एक दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जनपद स्तरीय मेला का आयोजन दिनांक 13.12.2024 प्रातः 11ः00 बजे से 3ः00 तक शेखर मैरेज लॉन बडगो खलीलाबाद जनपद सन्त कबीर नगर के परिसर में आयोजित किया जायेगा। कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित सहयोगी विभाग यथा उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग व मत्स्य विभाग इत्यादि द्वारा कृषको को नवीन तकनीकी जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को एक दिवसीय जनपद स्तरीय रबी कृषि गोष्ठी एवं एक दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जनपद स्तरीय मेला में विभाग प्रतिभाग करते हुये अपने विभागीय स्टाल (कृषि एवं कृषि सहयोगी विभाग) लगवाना सुनिश्चित करें तथा वैभागीय संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में कृषकों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायें।