जनपद में हुई चोरियों में लिप्त अंतर्जनपदीय 05 चोरों को पुलिस ने किया पर्दाफाश।

जनपद में हुई चोरियों में लिप्त अंतर्जनपदीय 05 चोरों को पुलिस ने किया पर्दाफाश। गैर प्रदेशों में करते थे चोरियां
संत कबीर नगर – आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा जनपद में हुई चोरियों का खुलासा किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि दिनांक 28 सितंबर 2025 को धर्मेंद्र कुमार पुत्र भुल्लर प्रसाद निवासी आरके पुरम पश्चिमी बंजरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 13 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 तक वादी अपना घर लग करके अयोध्या दर्शन करने गया था उसी समय अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर वी अलमारी का ताला तोड़कर ₹40000 नगद एक सोने का चैन और दो जोड़ी चांदी का पायल चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा मु0 आ0 स0881/2025 धारा 331(4),305(A) बी एन एस पंजीकृत किया गया था।
दूसरी घटना 14 सितंबर 2025 को पीड़िता श्रीमती एकता सिंह पत्नी संगम सिंह हाल पता मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि पीड़िता दिनांक 10 सितंबर 2025 को मड़या स्थित किराए के मकान को बंद करके अपनी सास को देखने लखनऊ गई थी दिनांक 14 सितंबर 2025 को जब वापस आई तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे सोने व चांदी के जेवर तथा नगद रुपया चोरी हो गया था तथा पीड़िता के मकान के निचले तल के मकान का ताला तोड़कर भी चोरी किया गया था प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0 आ0 सं0 839/ 2025 धारा 331(4)305 (A )बी एन एस पंजीकृत किया गया था।
पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच किया गया जिसमें आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को पांच अभियुक्तों को एक चार पहिया वाहन के साथ कुई कोल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी उत्तर टोला वार्ड नंबर 5 बंकी थाना कोतवाली बाराबंकी जनपद बाराबंकी
दूसरा अभियुक्त अनीस शेख पुत्र रिजवान शेख निवासी उत्तर टोला वार्ड नंबर 5 बंकी थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी। तीसरा अभियुक्त मोहम्मद शोएब पुत्र अनवर बादशाह निवासी भटकल थाना टाउन जनपद कारवार राज्य कर्नाटक।
चौथा अभियुक्त आरिफ अब्दुल पुत्र रिजवान अब्दुल निवासी भटकल थाना टाउन जनपद कारवार राज्य कर्नाटक।
पांचवा अभियुक्त अब्दुल अलीम पुत्र फैयाज शेख निवासी भटकल थाना टाउन जनपद कारवार राज्य कर्नाटक, को आला नकब सलाई रिंच, एक अदद चोरी के जेवरात सफेद धातु वजन 1 किलो 103 ग्राम, पीली धातु 81.58 ग्राम तथा 5 लाख 45 हजार रुपए नगद के व एक अदद बैगनार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभी तो ने बताया कि हम पांच लोगों का एक गैंग है हम सभी लोग मिलकर चार पहिया वाहन से अलग-अलग क्षेत्र में जाकर रेकी करके मकान को चिन्हित करते हैं और देर रात को सही समय पर मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं चोरी से प्राप्त जेवरात को बेचकर जो पैसे प्राप्त होते हैं उसको आपस में हम बराबर बांट लेते हैं और दिनांक 13 सितंबर 2025 को की शाम को हम लोग बाराबंकी से अपने चार पहिया वाहन से निकले और अयोध्या बस्ती होते हुए खलीलाबाद आए खलीलाबाद में आरके पुरम पश्चिमी बंजरिया में एक बंद मकान में ताला लगा मिला जिसमें मैं और शोएब उसे मकान का ताला तोड़कर मकान में चोरी की है हम दोनों के अलावा मेरे बाकी साथी कार में बैठे रहते थे तथा कार को कुछ दूर आगे ले जाकर खड़ी किए थे उसे चोरी में हम लोगों द्वारा दो छोरी पायल एक सोने की चेन तथा नगर ₹40000 चुराए इसके बाद हम लोग हाईवे के रास्ते बस्ती की तरफ आगे मड़या में एक मकान पर ताला लगा दिखाई दिया जिसको हम दोनों ने अच्छे से देखा और विश्वास हो जाने के बाद की घर में कोई नहीं है तब हम दोनों लोगों ने सलाई रिंच से गेट की कुंडी इसमें ताला लगा था उसको तोड़कर घर के अंदर गए और घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घर के अंदर बेडरूम में नगदी व जेवरात चोरी किया इस घटना में हम लोगों को 5 जोड़ी पायल, तीन जोड़ी पाजेब, पांच बिछिया, एक अंगूठी चांदी की तीन मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमका, एक जोड़ी बाली, एक नथिया, एक हार,एक सोने की चेन तथा सफेद चमकीली हार तथा ₹800000 नगद मिला।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए पांचो अभियुक्तों में से आरिफ अब्दुल पुत्र रिजवान अब्दुल निवासी भटकल थाना टाउन जनपद कारवार राज्य कर्नाटक का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।
जिसमें थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन में भी कई अपराधी मुकदमे दर्ज हैं।
अनीश शेख पुत्र रिजवान शेख निवासी उत्तर टोला वार्ड नंबर 5 बंकी थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी पर थाना आसीवन जनपद उन्नाव थाना कोतवाली जनपद उन्नाव थाना पारा लखनऊ कमिश्नर रेट में भी कई अपराधी मुकदमे दर्ज है।