जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम

*जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम*
*संत कबीर नगर* अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2025 के अधार पर जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम दिनांक 29.10.2024 से 28.11 2024 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि के दौरान ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है अथवा जो पात्र व्यक्ति अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं है. ये फार्म-6 भरकर संबंधित बी0एल0ओ0 के पास व मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर जमा कर सकते हे। पुनरीक्षण अवधि में नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म-6, नाम अपमार्जन हेतु फार्म-7, नाम, आयु. लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि संशोधन हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त फार्म सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के पास उपलब्ध रहेगा तथा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसका वेबसाइट www.nvsp.in है। उक्त कार्यक्रम अवधि में द्वितीय एवं तृतीय विशेष अभियान तिथियां दिनाक 23 नवम्बर, 2024 तथा 24 नवम्बर, 2024 निर्धारित है, उक्त विशेष अभियान तिथियों में बूथ लेवल आफिसर प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।