जन अधिकार पार्टी द्वारा मा0 काशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने के संदर्भ में राष्ट्रपति महोदय के सापेक्ष जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

0

जन अधिकार पार्टी द्वारा मा0 काशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने के संदर्भ में राष्ट्रपति महोदय के सापेक्ष जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य

संत कबीर नगर- आज दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा मान्यवर काशीराम के पुण्यतिथि पर भारत रत्न देकर मान्यवर काशीराम को सम्मानित करने के संदर्भ में राष्ट्रपति महोदय के सापेक्ष जिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन।
आपको बताते चले की जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसूरत मौर्य द्वारा मान्यवर काशीराम के पुण्यतिथि के अवसर पर मान्यवर काशीराम को भारत रत्न देकर सम्मानित किया जाए।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विद्युत कनेक्शन लेना अपराध हो गया है पुलिस थाने से ज्यादा लोग बिजली थाने से डरने लगे हैं क्योंकि विद्युत विभाग बिना मीटर की रीडिंग के किए मनमाना विद्युत बिल भेज रहा है उपभोक्ता विद्युत बिल सुधारने के लिए विद्युत ऑफिस दौड़ दौड़ के परेशान हो रहे हैं जिससे कि उनका बिल चाह कर भी जमा नहीं हो पा रहा है।
अतः विद्युत बिल की संशोधन की प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाया जाये तथा 300 यूनिट से कम विद्युत प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत बिल माफ किया जाए।
किसने की समस्त उपज को न्यूनतम समर्थ मूल्य योजना अंतर्गत सरकारी खरीद सुनिश्चित किया जाए इसके लिए पर्याप्त क्रय केंद्र पर बोरा, कांटा व पैसे की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
बीते खरीफ के सीजन में प्रदेश के सभी किसान डीएपी तथा यूरिया के लिए दर-दर भटकने को मजबूर थे और दुगुने मूल्य पर उर्वरक खरीदने को मजबूर थे इसलिए समय से किसानों के मांग के अनुरूप पर्याप्त डीएपी तथा यूरिया उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन देते समय वीरेंद्र ( जिला उपाध्यक्ष JAP), अश्वनी कुमार मौर्य, भारत मौर्य, शशिधर मौर्य रामदास मौर्य, राघव प्रसाद (जिला प्रभारी JAP), बृजेश मौर्य (जिला सलाहकार JAP), श्यामू मौर्य, भगवान दास मौर्य सोनू मौर्य आदि लोग दर्जनों की संख्या लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...