जमीनी विवाद मारपीट और छेड़खानी को लेकर पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार।

Oplus_16908288
जमीनी विवाद मारपीट और छेड़खानी को लेकर पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार।
पीड़ित ने मेहदावल थाना एस0 एच0 ओ0 पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य !
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर मेहदावल थाना एस0 एच0 ओ0 द्वारा कार्रवाई न करने का लगाया आरोप और किया पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग।
आपको बताते चले कि प्रार्थिनी उर्मिला देवी पत्नी दयाराम ग्राम-सरफरा, थाना-मेहदावल, जनपद-संत कबीर नगर के स्थायी निवासिनी हैं। विपक्षीगण त्रिलोकी पुत्र बैजनाथ, मुकेश पुत्र त्रिलोकी, सन्तिरा पत्नी त्रिलोकी, नीलम पुत्री त्रिलोकी जो हमारे गाँव के निवासी है। मुकेश के द्वारा हम प्रार्थिनी की लड़की को अपने साथ पकड़कर तालाब में गलत उद्देश्य से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए ले गये थे ले जाते समय तथा पानी में जोर जबरदस्ती करने से प्रार्थिनी की लडकी के द्वारा शोर मचाने पर अगल-बगल के खेतों में धान की रोपाई करने वाले लोग मौके पर आये तब जाकर मेरी लड़की की इज्जत बची लेकिन इसके बावजूद भी विपक्षी द्वारा घसीटने के कारण मेरे लड़की काफी चोटे आयी विपक्षी द्वारा ले जाते समय गलत हरकत की वजह से शरीर पर कई जगह नाखूनों से खरोचा गया, जिससे मेरी लडकी घायल अवस्था में पहुंच गयी।
घटना दिनांक 13 जुलाई 2025 समय लगभग 4:00 बजे शाम की है, जिसका शिकायत लेकर विपक्षी के घर गई समय लगभग 5:00 बजे देने गयी थी। जिस कारण उपरोक्त विपक्षी लोग एक मत होकर हमें व हमारे पूरे परिवार को मारे-पीटे जिससे प्रार्थनी को गंभीर चोटे आई तथा मेरी बेटी का सर भी फूट गया जिसकी सूचना मुकामी थाने पे दिये, मगर मेहदावल थाना ने प्रार्थनी व उसकी बेटी की मेडिकल करना भी जरूरी नहीं समझा और आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही जाँच किया गया।
विपक्षीगण द्वारा धमकी दिया गया कि अगर कहीं इस घटना की शिकायत की तो जान से मार देंगे ।
विपक्षीगण पैसे वाले आदमी है, ऐसी स्थिति में मौके पर गम्भीर अपराध व अज्ञात घटना की सम्भवना बनी हुई है। हम पीड़ित परिवार इन दबंगों के तांडव से चार-पांच दिनों से अपने घर पर नहीं रह रहे हैं।
मुकेश द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है कि पुलिस को शिकायत की हो जिसका सजा तुम लोगों को भुगतना पड़ेगा और मेरा कुछ नहीं होगा तुम्हें जितना दौड़ना है दौड़ लो,पुलिस मेरा कुछ नहीं करेगी घटना गम्भीर अपराध की प्रवृति का है।