जमीन का मुआवजा न मिलने से जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

0

जमीन का मुआवजा न मिलने से जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट मोहम्मद हमजा

संत कबीर नगर – आज दिनांक 19/03/2025 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थीगण ग्राम मथुरापुर पोस्ट विश्वनाथपुर तहसील धनघटा जिला संतकबीर नगर के निवासी हैं, प्रार्थी हरि मंगल पुत्र राम कृपाल मूल निवासी हैं प्रार्थीगण के साथ प्रार्थी की जमीन आराजी नंबर 139 में सहखातेदार है प्रार्थी ने बताया कि चकबंदी के दौरान पुराने न0 139 को आराजी नंबर तब्दील कर दिया गया जिसमें आराजी न0 16,29,161,17,22,24,34,35 आदि,न0 बनाए गए, जिसमें चकबंदी विभाग ने आकर पत्र 2 क प्रदान किया है, जिसमें प्रार्थी का नाम दर्ज है प्रार्थी ने बताया कि तहसील से आमी खतौनी नहीं मिल पा रही है, इसी गाटे से संबंधित प्रार्थी ने सरजू नहर खंड खलीलाबाद कार्यालय में दिनांक 30/11/2019 से विभाग को लगातार यह प्रार्थना पत्र दिया गया है, की नहर विभाग ने प्रार्थी की जमीन को बिना प्रार्थी के मर्जी के और बिना किसी बैनामा के प्रार्थी की जमीन को खोद कर नहर में मिला लिया और नहर निर्माण का संपूर्ण कार्य संपादित कर लिया है, प्रार्थी ने जब प्रार्थना पत्र दिया है तो दिनांक 06 /02/ 2023 को विभाग ने IGRS के जवाब में यह कहा जा रहा है कि उक्त जमीन पर 60/70 कृषकों का नाम खतौनी में दर्ज नहीं है, किंतु उसपर किसी का कब्जा नहीं है इस आधार पर प्रार्थी को उसके जमीन का मिलकीयत हर्जाना देने से इनकार, इसी प्रकार से आइजीआरएस के एक मामले में यह कहते हुए की प्रतिकर की धनराशि देने से इनकार कर रहा है, प्रार्थी करने जिलाधिकारी से मांग किया है कि उक्त प्रपत्रो के आलोक में जांच कर कार्यालय अधिशासी अभियंता सरजू नहर खंड खलीलाबाद को आदेशित कर दिए जाएं कि प्रार्थी को उसके जमीन का मुआवजा अविलम प्रदान करने की कृपा करें
प्रार्थीगण , हरि मंगल पुत्र रामकृपाल, जितेंद्र कुमार शिवमंगल जमुना प्रसाद आदि ग्राम मथुरापुर पोस्ट विश्वनाथपुर तहसील धनघटा जिला संतकबीरनगर
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...