जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

*संतकबीरनगर*
*जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक संतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1223/2023 धारा 307 भादवि के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता अरबाज पुत्र शकील अहमद निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद को ग्राम गड़सरपार चौराहे के पास से आज दिनांक 16.12.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । विदित हो कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादिनी ने अपने पति इमरान खान पुत्र रुस्तम को दिनांक 20.12.2023 को चाकू मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था, कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 श्री राजीव सिंह, हे0का0 सम्पूर्णानन्द यादव ।