इन्दिरा स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ शुभारम्भ

इन्दिरा स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ शुभारम्भ
सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
माल्यार्पण कर याद किये गये हाकी के जादूगर
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 29 अगस्त। हॉकी के जादूगर पदमभूषण मेजर ध्यानचन्द्र जी की जयन्ती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोड ने नगर पलिका परिषद के प्रतिनिधि श्यामकरण टेकड़ी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी बृजमोहन मातनहेलिया, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार, जिला क्रीडाधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य महराज सिंह इण्टर कालेज संतोष शुक्ला सहित खेल संगठनों के पदाधिकारी व अन्य अतिथियों के साथ मेजर ध्यानचन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण कर वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का शुभारम्भ कर मौजूद विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकाओं, छात्र-छात्राओं, खेल प्रेमियों व अन्य अतिथियों को शपथ भी दिलायी।
इसके पश्चात् पूर्व सांसद ने अन्य अतिथियों के साथ जनता माण्टेस्री स्कूल व गोल्डेन वेल्स एकेडमी के मध्य खेले जाने वाले हाकी मैच का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम विजयन्तखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री गोड ने कहा कि हॉकी के जादूगर पदमभूषण मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के पीछे सरकार की मंशा है कि खेलों के माध्यम से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास हो और खेलों के प्रति उनकी रूचि बढ़े। गत वर्षो में ओलम्पिक के दौरान हमारे देश के कई होनहार खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होनें मौजूद बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। जबकि कार्यक्रम का संचालन सरदार सरजीत सिंह ने किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजित हाकी प्रतियोगिता में राजा रंजीत सिंह स्कूल, जनता मॉन्टेसरी स्कूल, गोल्डेन बेल्स एकेडमी, स्टेडियम, सीएमएस, संत पथिक एकेडमी, मॉर्निंग स्टार स्कूल एवं डीएचए बहराइच सहित कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाइनल राजा रंजीत सिंह बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम विजयी रही। जबकि दूसरा सेमी फाइनल संत पथिक बनाम डीएचए के मध्य खेल गया, जिसमें डीएचए विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल स्टेडियम बनाम डीएचए के मध्य खेल गया, जिसमें स्टेडियम 2-0 से विजयी रही। मुख्य अतिथि श्री गांेड ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 16 वर्ष से कम आयु के बालकों की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।