इन्दिरा स्टेडियम में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का हुआ रंगारंग सुभारम्भ
Oplus_16908288
इन्दिरा स्टेडियम में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का हुआ रंगारंग सुभारम्भ।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 23 दिसम्बर।
‘‘सांसद खेल महोत्सव 2025‘’ लोकसभा क्षेत्र-56, बहराइच के जनपद स्तर पर 23 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ होकर 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है। जिसमें मटेरा, बलहा, चित्तौरा, नानपारा, महसी से बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तर पर वालीबाल, कबड्डी, फुटबाल व हॉकी खेल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर पर लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ इन्दिरा स्टेडियम में मॉ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। प्रतियोगिता में खुले आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। जबकि विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बालक, बालिकाओं द्वारा मार्च फास्ट कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महत्माबुद्ध बुद्ध इण्टर कालेज की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मैदान के बीच जाकर फुटबाल एवं हाकी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन के साथ प्रतिभागियों का आहवान किया कि इस आयोजन का भरपूर लाभ उठायें। खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामना है कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
मुख्य अतिथि डॉ. गोंड ने सांसद खेल महोत्सव 2025 अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होनें कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। उन्होनें कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणा से ही खेलो इण्डिया में ग्रामीण आचलों में रहने वाले युवाओं को एक नया प्लेटफार्म मिल रहा है। खेल में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। मा. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से वह चाहे षिक्षा क्षेत्र हो या रोजगार के लिए सभी को विभिन्न अवसर प्रदान किये जा रहे है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेष पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चन्द्रभान सिंह संचित, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अषोक जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी व मनीष आर्या, ब्लाक प्रमुख रिसिया संजय जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमांकर पाण्डेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरीष चन्द्र गुप्ता, भाजुयुमो जिला संयोजक अरूणेन्द्र सिंह अंकित, अध्यक्ष नगर मण्डल द्वितीय धमेन्द्र सिंह, विधान सभा संयाजक मटेरा आलोक अग्रवाल, सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, अषोक मातनहेलिया, गौरी षंकर भानीरामका, क्रीडा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। प्रतियोगिता में अनुपमा धानुक उप क्रीड़ाधिकारी, राकेश पासवान, विनोद कुमार, मो0 आरिफ, रोहित सिंह आदि सहयोग प्रदान किये। जबकि कार्यक्रम का संचालन षिक्षक कवि संतोष सिंह व अमित पाण्डेय ने किया।
बालक हॉकी वर्ग में स्टेडियम ए बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए 6-4 से विजयी रही। बालिका वर्ग में स्टेडियम बनाम राजा रंजीत सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बहराइच के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम 2-0 से विजयी रही।
