होटल मालिकों को पुलिस ने चेताया नाबालिग को न आवंटित करें कमरा

होटल मालिकों को पुलिस ने चेताया नाबालिग को न आवंटित करें कमरा
गोरखपुर -एम्स और खोराबार इलाके के होटलों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत सामने आने पर सोमवार को सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने होटल संचालकों संग बैठक की। दोनों इलाके के होटल संचालकों को खोराबार थाने में बुलाकर सीओ ने हिदायत दी कि वह नाबालिग को किसी भी दशा में होटल न दें। होटल में ठहरने वालों का आईडी प्रूफ जरूर लिया जाए। एक घंटे के लिए रूम किसी को भी न दिया जाए। सीओ ने कहा कि पुलिस अचानक चेकिंग करेगी और कमी मिली तो संबंधित होटल पर कार्रवाई भी की जाएगी।
दरअसल, बसडीला गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र मोहन की अगुआई में लोगों ने होटल को बंद कराने की मांग की थी। उनका आरोप है कि एम्स व खोराबार इलाके में पड़ने वाले फोरलेन बाईपास पर बने होटलों में अनैतिक गतिविधियों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। होटलों में जुटने वाले भीड़ की वजह से बहन-बेटी का घर से निकलना दुभर हो गया है।