होमवर्क की टेंशन से छिप गया था बच्चा

होमवर्क की टेंशन से छिप गया था बच्चा
बाबा ने दर्ज कराई एफआईआर
शहर में चला सर्च ऑपरेशन
खोजी कुत्ते की ली गई मदद
उसके बाद जो हुआ , आप जानकर हो जाएँगे हैरान
गोरखपुर -
गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में बुधवार शाम कक्षा 4 में पढ़ने वाला एक छात्र लापता हो गया। घरवालों ने काफी खोजने का प्रयास किया। जब वह कहीं नहीं मिला। तब डरे सहमे चिलुआताल थाने पहुंचे। छात्रा के बाबा ने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस से अनहोनी की भी आशंका जताई। इसके बाद सभी परेशान हो गए। इसके बाद जिले के सभी थानों के व्हाट्सएप नंबर पर छात्र की फोटो शेयर की गई*
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी फोटो डाल दी। शहर में रेलवे स्टेशन, रोडवेज के पास सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन कहीं पता नहीं चला। तब पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम की मदद ली।
पुलिस के खोजी कुत्ते ने कुछ ही घंटों में बच्चे को घर से ही ढूंढ निकाला। बच्चा घर के सेकेंड फ्लोर एक कमरे छिपा था। वहीं पर सो गया था। पुलिस ने उसके मुंह पर पानी फेक कर जगाया। इसके बाद बच्चे ने बताया-शाम को ट्यूशन टीचर आते हैं। होमवर्क पूरा नहीं था। ट्यूशन से बचने के लिए वह छिपा था। इस तरह 4 घंटे में बच्चा ढूंढ निकाला गया। जिसके बाद घरवालों ने भी राहत की सांस ली