हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग किया था छात्र का अपहरण, गिरफ्तार

गोरखपुर/ब्रेकिंग्
★हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग किया था छात्र का अपहरण, गिरफ्तार
★गोरखनाथ इलाके में हुई थी घटना, मैसेज डिलीट करने के विवाद में की गई थी वारदात
★पकड़े गए आरोपित की पहचान संतकबीनगर जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के भडरारे निवासी मुन्ना लाल मौर्या के रूप में हुई
गोरखनाथ इलाके से एक छात्र के अपहरण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि संतकबीरनगर के हिस्ट्रीशीटर के गांव के पास के रहने वाले युवक से व्हाट्सएप पर आए संदेश को डिलीट करने को लेकर विवाद के बाद वारदात की गई थी। हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपित की पहचान संतकबीनगर जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के भडरारे निवासी मुन्ना लाल मौर्या के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के भरवलिया, निचलौल निवासी एक किशोर इंटर का छात्र है। वह गोरखनाथ इलाके में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। तीन अगस्त की रात करीब एक बजे छात्र कमरे में सोया था, तभी एक युवक अपने साथियों के साथ कार से आ गया। उसने दरवाजा खटखटाया तो किशोर ने दरवाजा खोल दिया। उसके साथ मारपीट कर जबरन कार में बैठा लिए और फिर फरार हो गए। विवाद का शोर सुनकर आसपास के लोग भी जग गए थे। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई तो आरोपित किशोर को छोड़कर फरार हो गए थे।