हत्या करने के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हत्या करने के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को हत्या करने के मामले में लिप्त अभियुक्त को खलीलाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
आपको बताते चले कि वादी द्वारा दिनांक 15जुलाई.2025 को विपक्षी अपरोक्त द्वारा वादी को हत्या करने का प्रयास व मारपीट के संबंध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 638/2025 धारा 109,115(2),352,351(3) बीएनएस मे वांछित अभियुक्त संतोष पति त्रिपाठी उर्फ भोला तिवारी पुत्र काशीनाथ तिवारी निवासी रंदौली उर्फ मठिया थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को पटखौली प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को आज माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री अमरनाथ यादव, हे0का0 नुरुद्दीन, का0 मनीष कुमार यादव , का0 घनश्याम तिवारी ।