हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना आयोजित किया गया।

संत कबीर नगर – हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना आयोजित किया गया।
सन्त कबीर नगर – आज दिनांक 18 दिसंबर2024 को उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रदेश के हस्तशिल्पीयों को बढ़ावा दिये जाने हेतु हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित है। अतः इच्छुक हस्तशिल्पी उक्त पुरस्कार योजनान्तर्गत मय कलाकृति सहित आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस हेतु कार्यालय- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, औद्योगिक आस्थान, संत कबीर नगर मे सम्पर्क कर सकते है।