हरे फलदार वृक्षों पर लकड़कट्टों ने चलाये आरे

Oplus_16908288
हरे फलदार वृक्षों पर लकड़कट्टों ने चलाये आरे !
आम के चार हरे फलदार वृक्ष को चोरी से काटा !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
रिसिया – बहराइच !
हरे फलदार पेड़ो पर वन माफियाओं की कुदृष्टि गढ़ गई है।एक तरफ सरकार पेड़ो का सरंक्षण देने के लिए पौध रोपड़ कर महा अभियान चला रही हैं, तो वही वन कर्मियों की शह पर लकड़कट्टे चोरी से फलदार पेड़ो पर आरा चला कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है।
थाना रिसिया के बह बोलिया महादा में चोरी से चार कलमी आम के पेड़ काट डाले गए, पेड़ो की कटान की भनक बन विभाग को नही लगी।खुलासा तो तब हुआ जब आरा चलने की जानकारी लोगो हुई लोगो ने इसकी जानकारी वन विभाग के बीट क्षेत्र रिसिया को दिया। तब विभाग कुंभकर्णी नींद जागा।कटे हुए आम के बोटे को मक्के के छिलके से ढक दिया गया था और बिना कार्यवाही के तीन दिन से कटान स्थल पर पड़े हुए है। रिसिया क्षेत्र में अधिक भट्ठे होने और बाग बगीचे होनेके कारण लकड़कट्टो के लिए मुफीद बने हुए हैं।
रेंजर नानपारा पियूष गुप्ता से जब जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि चोरी से कटान की जानकारी मिली है कुछ पेंड़ चोरी से काटे गए है उन पर कार्यवाही की जा रही है। वन रक्षक संपूर्णानंद तिवारी से बात करने पर उन्होने बताया की की ठेकेदार पर जुर्माना किया गया है।