‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान अन्तर्गत आयोजित हुआ तिरंगा महोत्सव

‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान अन्तर्गत आयोजित हुआ तिरंगा महोत्सव
कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये राष्ट्रभक्तिपूर्ण कार्यक्रम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव
बहराइच 11 अगस्त। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से जनपद में 15 अगस्त तक संचालित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान अन्तर्गत कपूरथला में नवनिर्मित मल्टी परपज स्किल डेवलपमेन्ट ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) में आयोजित तिरंगा महोत्सव/मेला/कल्चरल इवेन्ट का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में ओडीओपी, आईसीडीएस, ग्रामोद्योग बोर्ड व सहुेलदेव एग्रो फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड के स्टाल लगाये गये थे जबकि गुलाब व फूल महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तिरंगा सिलाई केन्द्र के स्टाल लगाये गये थे।
समारोह के दौरान विकास खण्ड तेजवापुर के उ.प्रा.वि. बेहटाभया के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यकम, ब्लाक फखरपुर प्रा.वि. अजीजपुर के बच्चों द्वारा हमार देशवा सोने के चिरइया की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। इसी प्रकार संस्कृति विभाग की ओर सुश्री राजकुमारी एण्ड पार्टी द्वारा थारू नृत्य तथा बावरे बैण्ड से जसबीर सिंह एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किये गये देशभक्ति गीतों ने दर्शको मन मोह लिया। ब्लाक चित्तौरा के उ.प्रा.वि. कमोलिया के बच्चों द्वारा वन्दे मातरम, ब्लाक तेजपापुर संविलियन विद्यालय यादवपुर के बच्चों द्वारा सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा तथा संस्कृति विभाग की ओर से पंकज कुमार एण्ड पार्टी द्वारा देशभक्तिपूर्ण नृत्य तथा सुश्री फाल्गुनी सिन्हा एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किये गये लोकगीतों को दर्शकों द्वारा सराहा गया। समारोह में उपस्थित विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा छात्र-छात्राओं तथा लोक कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि श्री त्रिपाठी ने प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संस्कृति विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान से युवाओं के मन में जहां राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने में महती भूमिका निभा रहा है वहीं देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों का जीवन परिचय कराने में सफल हो रहा है। उन्होंने आडिटोरियत निर्माण को जिले के लिए उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे युवाओं को उचित मंच मिला है। श्री त्रिपाठी ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन व अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डीडीओ राज कुमार, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया