हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा,मेरे देश के मेघावी सभी देशों में छाए हुए____अक्षयवर लाल गौड पूर्व सांसद

*_हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा,मेरे देश के मेघावी सभी देशों में छाए हुए____अक्षयवर लाल गौड पूर्व सांसद_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
*_बहराइच यूपी_*
रिसिया के बंगला चक के गुरुदत्त पुरवा स्थित बीना देवी वृज नरेश इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश भविष्य में विश्व गुरु बनेगा,हमारे देश के ज्ञानी विज्ञानी और इंजीनियर पूरे विश्व में छाए हुए है। जो हमारे देश की दिशा और दशा को बदलेंगे,इसके लिए हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद के पात्र है।जिन्होंने भारत को अग्रणी देश बनाने का संकल्प लिया हैं,साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व सांसद ने संस्कार शाला और नवीन पुस्तकालय का फीता काटकर शुभारंभ किया,विद्यालय के मेघावी छात्रों को विशिष्ट अतिथि संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि ने गिफ्ट और बुके देकर सम्मानित किया। तथा रामू लाल चेयर मैन प्रतिनिधि ने पूर्व छात्र और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। संचालन प्रवीण श्रीवास्तव विश्व हिंदू परिषद ने किया,और आयोजनआनंद मोहन जिला बौद्धिक प्रमुख ने किया।
इस अवसर पर सरोज सिंह प्रधान प्रतिनिधि बंगला चक, अजितंजय भारतीय, राम रतन,पार्वती देवी,शैल त्रिपाठी, संस्थापकबृज नरेश श्रीवास्तव, प्रबंधक बीना देवी, प्राचार्य मोनिका जी,शैलेन्द पाठक,हरिपाल,अशोक,प्रतिमा,मधु,दीपा ,सपना आदि मौजूद रहे।