हाइवे पर खड़े ट्रकों के तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़

0

हाइवे पर खड़े ट्रकों के तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़

50 ली0 डीजल, 01 अदद पिकप के साथ 04 शातिर चोर गिरफ्तार

जनपद संतकबीर नगर में चोरी की 03 घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

संत कबीर नगर – आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को प्रशासन ने चोरी की 03 घटनाओं का पर्दाफाश किया।

जिसमें कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर ने 01 पिकअप (यूपी 58 AT 2458), 01 गैलन में 50 लीटर डीजल, 02 खाली गैलन 50 लीटर, 01 प्लास्टिक का पाईप, 01 सलाई रिंच, 4100 रुपये नकद के साथ मंझरिया मोड़ से 3 अभियुक्तों को प्रशासन ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।
बीते दिनों चोरी की 3 घटनाओं में गड़़सरपार चौराहे पर खड़ी ट्रक के टंकी से डीजल चोरी करने, सीएनजी पेट्रोल पम्प कांटे खलीलाबाद पर खड़ी ट्रक से 42 बोरी चावल के गट्टे गायब होने तथा ब्रदर्स ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट ग्राम सेमरा मगहर पर खड़ी ट्रक से 25-30 गत्ता रिफाइण्ड तेल गायब होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में प्रार्थना पत्र दिया गया था , जिसके आधार पर प्रशासन द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही थी।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-

1. दयानन्द शर्मा पुत्र रामकमल शर्मा निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

2. राज प्रताप सिंह पुत्र ओरी सिंह निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

3. पंकज चौरसिया पुत्र दिलेज चौरसिया निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

4. महेश कुमार पुत्र लालचन्द निवासी बयारा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरणः-

1. 01 अदद पिकप (यूपी 58 एटी 2458) ।

2. 01 अदद गैलन में 50 लीटर डीजल ।

03. 02 अदद खाली गैलन 50 लीटर ।

04. 01 अदद प्लास्टिक का पाईप ।

05. 01 अदद सलाई रिंच ।

06. 4100 रुपये नकद ।

घटना का विवरण

अभियुक्तो ने बताया कि दिनाँक 30.06.2025 की रात्रि में हम चारो लोग गड़सरपार चौराहे पर खड़ी एक ट्रक की टंकी से 50 लीटर डीजल चोरी किये थे।

2- दिनांक 16.06.2025 की रात में कांटे चौकी अन्तर्गत सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर चावल की बोरी चुराये थे ।

3- दिनांक 24.06.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत सेमरा मगहर के पास ब्रदर्स ढाबा पर खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर लगभग 25 से 30 पेटी रिफाइन्ड तेल चोरी किये थे ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

उ0नि0 श्री मनीष कुमार जायसवाल, उ0नि0 श्री मोतीलाल यादव, उ0नि0 श्री हरिकेश भारती, हे0का0 प्रदीप सिंह विसेन, का0 कृष्णनारायण गोड़, का0 रमेश यादव, का0 गिरजेश कुमार, का0 अनूप शर्मा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...