हाईमास्ट लाईट महीनों से खराब ग्रामिणों का प्रदर्शन

हाईमास्ट लाईट महीनों से खराब ग्रामिणों का प्रदर्शन !
हरपुर बुदहट/गोरखपुर –
गांव और चौराहों को रोशन करने वाली हाईमास्ट लाइटें अब खुद अपना अस्तित्व बचाने को तरस रही। जगह-जगह खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों की वजह से शाम ढलते ही गांव चौराहे अंधेरे मे डूब जाते हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है विकास खंड सहजनवां के ग्राम सभा गनौरी के राजस्व गांव सिंहवलियां में!जहां एक साल से भी अधिक समय से लगाई गई हाईमास्ट लाईट खराब है, कई बार ग्रामिणों ने इसकी शिकायत की लेकिन आज तक हाईमास्ट लाइट ठीक नहीं कराई गई ,ग्रामिणों ने प्रदर्शन कर हाईमास्ट लाइट बनवाने की मांग की है,उक्त सम्बंध में ग्राम प्रधान मुनिराज ने बताया की वेंडर को सूचित किया गया जल्द ही लाईट बनवा दी जाएगी
प्रदर्शन करने वालों में अनिल पांडेय राजमणि पांडेयविमल पांडेय , दीपक पांडेय रहें!