गुरु पूजा महोत्सव में श्रद्धालु साधकों की उमड़ी भीड़, भक्ति और श्रद्धा से किया पूजन-अर्चन

गुरु पूजा महोत्सव में श्रद्धालु साधकों की उमड़ी भीड़, भक्ति और श्रद्धा से किया पूजन-अर्चन
गोरखपुर –ओम फिटनेस योग संस्थान सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रहे निःशुल्क योग क्लास के सैकड़ों साधकों ने इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया। यह आयोजन विभिन्न पार्कों में एक साथ हुआ, जिसमें साधकों ने गहरे श्रद्धाभाव के साथ अपने गुरु का पूजन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य संचालन योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जो वर्ष 2018 से लगातार योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और अध्यात्म का निःस्वार्थ सेवा भाव से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी साधकों को शुभाशीष देते हुए कहा, “गुरु हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मार्गदर्शक होता है। जन्म से मृत्यु तक गुरु का सानिध्य ही जीवन की दिशा तय करता है।” उन्होंने ऋषि-मुनियों और संतों को नमन करते हुए कहा कि आज जो योग और अध्यात्म हमारे जीवन में हैं, वह उन्हीं की तपस्या और शिक्षाओं का फल है। योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक, सामाजिक और आत्मिक विकास संभव है।
इस भव्य आयोजन में सैकड़ों साधकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गुरु चरणों में भेंट और अर्पण किया। संस्थान की ओर से सभी साधकों को सम्मान पत्र व सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में महिला निरीक्षक प्रभारी के कुशल संचालन के साथ महिला समिति की प्रमुख सदस्याएँ – लूसी मौर्या, तरुणा चेतनानी, शोभा पांडे, प्रेम चौरसिया, सपना मोहन गुप्ता, प्रीति अग्रहरि, सोनी वर्मा, पूजा, रंजना, सरिता आदि – सक्रिय रहीं। इसके अतिरिक्त मुकेश साहनी, शीतल, सूर्यमणि, विंदु, प्रदीप अग्रवाल, नीतू, संतोष श्रीवास्तव, राजकुमारी देवी, गायत्री, किरण देवी सहित अनेक साधकों ने सहभागिता कर महोत्सव को सफल बनाया।
यह आयोजन योग व गुरु परंपरा के प्रति समर्पण भाव का जीवंत उदाहरण रहा, जिसने श्रद्धा, सेवा और साधना की त्रिवेणी को एकसाथ प्रवाहित किया।