गुलरिहा में निर्मित होगा वृहद गौ संरक्षण केन्द्र

*_गुलरिहा में निर्मित होगा वृहद गौ संरक्षण केन्द्र_*
*_देवीदासपुर में निर्मित होगा 33/11 विद्युत उप केन्द्र_*
*_दोनो प्रोजेक्ट के लिए डीएम द्वारा आवंटित की गई भूमि_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 17 जनवरी। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील पयागपुर अन्तर्गत परगना इकौना के ग्राम गुलरिहा में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र के निर्माण हेतु खसरा/गाटा संख्या 1823 क्षेत्रफल 1.3840 हेक्टयर बंजर श्रेणी की भूमि आवंटन पशुपालन विभाग को किया गया है। इसी प्रकार तहसील कैसरगंज के परगना हिसामपुर के ग्राम देवीदासपुर में 33/11 के.वी. विद्युत नवीन उपकेन्द्र देवीदासपुर के निर्माण हेतु खसरा/गाटा संख्या 791 ग मि./क्षेत्रफल 0.1210 हे. बंजर श्रेणी की भूमि का आवंटन उ.प्र. पावर कार्पाेरेशन लि. लखनऊ को किया गया है।
अनन्तिम पुनरीक्षित कलेक्टर दर सूची के सम्बन्ध आमंत्रित किये आपत्ति/सुझाव
बहराइच 17 जनवरी। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 2013 के नियम 4 (1) के अधीन निर्गत पुनरीक्षित वार्षिक मूल्यांकन सूची को जनपद में लागू किया जाना है। जिसके लिए अनन्तिम पुनरीक्षित कलेक्टर दर सूची तैयार कर ली गयी है जो जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं उप निबन्धक कार्यालयों में जन सामान्य के अवलोकनार्थ उपलब्ध है।
अपर जिलाधिकारी श्री रंजन ने बताया कि तैयार की गयी अनन्तिम पुनरीक्षित दर सूची उल्लिखित/प्रस्तावित दरों के सम्बन्ध में यदि किसी की कोई आपत्ति/सुझाव हो तो 23 जनवरी 2025 की सांयकाल 05ः00 बजे तक लिखित रूप में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), सहायक महानिरीक्षक निबन्धन अथवा सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालय, बहराइच में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आपत्ति/सुझाव स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 25 जनवरी 2025 को अपरान्ह 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपत्तियों का निस्तारण/अनुश्रवण किया जायेगा जिसमें आपत्तिकर्ता को भी सुनवाई का अवसर प्रदान किया जायेगा।
जेम पोर्टल कार्यशाला का आयोजन 21 को
बहराइच 17 जनवरी। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जेम पोर्टल के माध्यम से वस्तुओं व सेवाओं की प्रकिया के सम्बंध में गहन एवं विस्तृत जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से 21 जनवरी 2025 को अपरान्ह 11ः30 बजे से विकास भवन सभागार में जेम पोर्टल कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होनें समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि कार्यशाला में जेम पोर्टल के क्रेता (बायर) एवं आपूर्ति प्राप्तकर्ता (कंसाइनी) के साथ प्रतिभाग करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस आज
बहराइच 17 जनवरी। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की कड़ी में माह जनवरी के तृतीय शनिवार 18 जनवरी 2025 को तहसील महसी में जिलाधिकारी तथा तहसील नानपारा में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। शेष तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सम्बन्धित उप जिलाधिकारी करेंगे।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लाभार्थियों को डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र
बहराइच 17 जनवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धन मेधावी एवं जनपद के अति पिछड़े क्षेत्र के छात्र/छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिये जनपद स्तर पर छात्र/छात्राओं हेतु विभिन्न सुविधाओं से लैस निःशुल्क मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित है। इसी के क्रम में वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में योजनान्तर्गत लाभान्वित छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होनें बताया कि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित 07 मेधावियों में से उपस्थित 04 मेधावी विक्रम सिंह व दिव्या मिश्रा (बीपीएससीटीआरई-3), अर्पिता रस्तोगी (नीट), ऋषभ बाजपेयी (नेटजेआरएफ एआरई-1) को प्रसस्ति-पत्र प्रदान किया गया तथा शेष अनुपस्थित 03 मेघावी पूजा मदेशिया, रिचा मिश्रा व प्रतिमा अवस्थी बीपीएससीटीआरई-2), को भी प्रसस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, कोर्स-को-ऑर्डिनेटर अवनीश सिंह एवं अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
विकास भवन सभागार में आयोजित होगा ई-लॉटरी कार्यक्रम
बहराइच 17 जनवरी। उप कृषि निदेशक शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्वर मैकेनाइनजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू (सीआरएम) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरुक्षा मिशन योजनान्तर्गत अनुदान पर यन्त्र क्रय करने हेतु आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से 18 जनवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे से विकास भवन सभागार बहराइच में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइनजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू (सीआरएम) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत अनुदान पर यन्त्र क्रय करने के लिये आवेदन किया गया है। वह 18 जनवरी 2025 को अपरान्ह 10ः00 बजे से आधा घण्टा पूर्व विकास भवन सभागार बहराइच में आयोजित होने वाली ई लॉटरी में प्रतिभाग करने का कष्ट करें। इस दौरान जो किसान अनुपस्थित होंगे। उन्हें ई-लॉटरी चयन प्रक्रिया से सहमत माना जायेगा