GT ने MI को 36 रन से हराया

GT ने MI को 36 रन से हराया |
आज का भारत लाइव
TATA IPL 2025 के 18वें सीजन का 9वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया है
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया |
गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से जोश बटलर ने 24 गेंदों में 39 रन बनाये और कप्तान शुभमन गिल ने 27 में 38 रन की पारी खेली | ओपनिंग करने आये साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें चार चौके दो छक्के शामिल थे |
मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिये | ट्रेंट बोल्ट , दीपक चाहर , मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने 1-1 विकेट लिये |
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाई |
मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ने अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाये | तिलक वर्मा ने 36 गेंदों में 39 रन बनाये और सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौके शामिल थे |
गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज *प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए*, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए | किगासो रबाडा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए |
मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई |
*गुजरात टाइटंस (GT) यह मैच 36 रन से जीत गई|*
*मैन ऑफ द मैच प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है |*