ग्राम प्रधान और लेखपाल द्वारा अनिमियतता बरतने के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
Oplus_16908288
ग्राम प्रधान और लेखपाल द्वारा अनिमियतता बरतने के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन !
संत कबीर नगर- आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को जनपद संत कबीर नगर के जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रार्थीगण ने जिला धिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि पनवारा तहसील मेहदावल जनपद संत कबीर नगर के निवासी हैं, प्रार्थियों ने बताया कि उनके पूर्वज स्व0 मूसे को सन 1983 में आवासीय पट्टा मिला था, जिस पर प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार पट्टे के समय से बतौर आवास उपयोग कर रहे हैं, तथा वर्तमान में कबिज है , जिसमें छप्पर और आम का पेड़ है, प्रार्थियों ने बताया कि कुछ समय से गांव के कमलेश और उसके परिवार के लोग जबरदस्ती कब्जा कर लिए हैं, प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के लोग कहते हैं की गाटा संख्या 21 कृषि पट्टा हमारा है, प्रार्थी ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थी ने बताया कि मौके पर जांच करने राजस्व अधिकारी लेखपाल चंद्र प्रकाश यादव द्वारा बिना बताए मौखिक रूप से जांच किया गया, और जांच में मिलजुला पूरी गांव का उल्लेख किया गया, प्रार्थीगण ने वर्तमान ग्राम प्रधान के समय से लेखपाल द्वारा गुमराह करके हमें हमारे आवासीय पट्टे से जबरदस्ती बेदखल करने की कोशिश की जा रही है, और कहां जा रहा है कि तुम्हें कब्जा बेदखल करके छोड़ेंगे। प्रार्थी ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि कहीं जाओ कोई सुनवाई नहीं होगी, प्रार्थीगण का कहना है कि कमलेश व उसके परिवार द्वारा धमकी दिया जा रहा है, तथा झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी देते हैं,
प्रार्थीगण ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दिये । प्रार्थीगण भीम प्रकाश पुत्र प्रहलाद, कवलपाती देवी पत्नी प्रहलाद, मालती, कन्ती, इमरती, अभिजीत राम शंकर आदि लोग ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।
