ग्राम पंचायत सिधौली बेदौली में सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले

Oplus_16908288
ग्राम पंचायत सिधौली बेदौली में सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले !
गोरखपुर – सहजनवा ब्लाक में करोड़ों रुपए खर्च कर बनाएं गए समुदायिक शौचालय शोपीस बनकर रह गए हैं , ग्राम पंचायतों में शौचालयो का निर्माण खुले में शौच पर रोक लगाने का उद्देश्य से किया गया था , इसके संचालन और देख रेख के लिए केयर टेकरो की नियुक्ति की गई, जिन्हें प्रतिमाह 6000 रूपए मानदेय भी दिया जाता है , लेकिन हकीकत यह है कि अधिकतर शौचालय बंद पड़े हैं और देख रेख शून्य है!