ग्राम विकास अधिकारी आलोक गोस्वामी को एन्टी करप्शन ने 20,000 ₹ लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मचा हड़कम्प

ग्राम विकास अधिकारी आलोक गोस्वामी को एन्टी करप्शन ने 20,000 ₹ लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मचा हड़कम्प
उत्तर प्रदेश –यूपी के सीतापुर में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्य का बकाया भुगतान करने के एवज में रकम मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने उसे पकड़ा है। पकड़ने के बाद टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई।
बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी आलोक गोस्वामी बिसवां क्षेत्र में तैनात है। पीड़ित अनुराग मिश्रा ने 26 सितंबर को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से लिखित शिकायत की थी। इसमें बताया कि कार्य का बकाया भुगतान रिलीज करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत पर टीम ने सबसे पहले शिकायकर्ता के प्रार्थनापत्र का सत्यापन कराया। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जान बिछाया।