ग्राम पंचायतों के पोखरों, तालाबों और अमृत सरोवरों में पानी भराया गया।

जिला धिकारी की पहल।
ग्राम पंचायतों के पोखरों, तालाबों और अमृत सरोवरों में पानी भराया गया।
पशु और पक्षियों को गर्मी में प्यास बुझाने की व्यवस्था।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया , बहराइच
रिसिया ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पोखरों,तालाबों और अमृत सरोवरों में पंपिंग सेट और जेनरेटर के सहयोग से पानी भराया जा रहा है।जिस कारण चिलचिलाती गर्मी में पशु और पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए परेशान न होना पड़े।
जिला धिकारी बहराइच मोनिका रानी की पहल पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के निर्देशन में खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम की अगुवाई में रिसिया ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों और अमृत सरोवरो का सफाई अभियान चलाकर ट्यूबवेल एवम जनरेटर पंपिंग सेट के जरिए पानी भराया गया। जबकि जल स्तर घटने पर पंपिंग सेट भी फेल हो रहे है।ऐसे में पशु पक्षियों में व्याकुलता देखी जा रही थी,जिसके निजात के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है ब्लाक के ग्राम पंचायत बहबोलिया महादा, गोंदोरा, रमवा पुर, मलुआ भकुरहा आदि के तालाबों में पानी भरा दिया गया है ,और जल्द ही ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों के तालाबों, पोखरो तथा अमृत सरोवरों में पशु अटखेलिया तथा पक्षी कलवर करते नजर आएंगे।और प्यास बुझाते नजर आएंगे।
खंड विकास अधिकारी रिसिया सुरेश प्रसाद गौतम ने बताया कि अधिकतर ग्राम पंचायतों के पोखर तालाब और अमृत सरोवर सूखे पड़े थे,जिसके तहत पानी की व्यवस्था कराई गई है ,यह एक नेक कार्य है ,जिसमे पानी की व्यवस्था होने से पशु पक्षियों की प्यास बुझेगी, पानी के बिना जीवन अधूरा है। पानी से ही पौधों को संरक्षण मिलेगा।ऐसे पुनीत कार्य में सभी को हाथ बटाना चाहिए।