ग्राम मिनवा में लगी चौपाल बनी उम्मीद की आवाज़ – ग्रामीणों को मिला समस्याओं का समाधान

ग्राम मिनवा में लगी चौपाल बनी उम्मीद की आवाज़ – ग्रामीणों को मिला समस्याओं का समाधान
गोरखपुर –सहजनवा गोरखपुर शासन के आदेशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत मिनवा में चौपाल का सफल आयोजन हुआ। इस चौपाल में खंड विकास अधिकारी श्री बृजेश यादव सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, कृषि, पंचायती राज सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और वर्षों से लंबित समस्याओं को खुलकर रखा। कुछ समस्याओं का समाधान तत्काल मौके पर किया गया, और शेष मामलों को शीघ्र निस्तारण हेतु नोट किया गया। चौपाल के माध्यम से शासन ने यह विश्वास दिलाया कि अब आम जनता की आवाज़ सीधे शासन तक पहुंचेगी।
ग्रामवासियों ने चौपाल को लेकर हर्ष जताते हुए कहा –
“पहले सुनने वाला कोई नहीं था, आज अफसर खुद हमारे दरवाजे पर हैं।”
“ऐसी चौपाल हर हफ्ते लगे, ताकि हम अपनी बात बिना डर और झिझक के रख सकें।”
इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार, एडीओ कृषि ध्रुव,हरिनाथ,विधिक परामर्श मार्कण्डेय,ग्रामवासी सरोज,राजकुमारी,कलावती,भोला,पटेल,जमीमोहमद,सुमन,विजय,बृजेश,नंदलाल के साथ कई लोग मौजूद रहे।