गौ तस्करी के लिए ले जा रहे 6 गोवंश लदे पिकअप को पुलिस ने कराया मुक्त !

0

गौ तस्करी के लिए ले जा रहे 6 गोवंश लदे पिकअप को पुलिस ने कराया मुक्त !
स्थानीय लोगो व गौ रक्षा प्रकोष्ठ द्वारा कराया गया गोवंशो को आजाद !
गोवंश तस्कर फरार होने मे रहे कामयाब !
बरदहिया चौकी प्रभारी मौके पर रहे मुस्तैद !
C.O. मेहंदावल व अपर पुलिस अधीक्षक ने मौक का लिया जायजा !
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही का दिया आश्वासन !

ब्यूरो रिपोर्ट . कैलाशपति मौर्य

संत कबीर नगर –

दिनांक 4 मई 2025 ! कोतवाली खलीलाबाद के बरदहिया चौकी अंतर्गत बरदहिया बाजार के पास भेली मंडी रोड पर एक पिकअप जिसका नंबर UP 23 AT 6956 है, सुबह 5 बजे लावारिस हालत मे खड़ा मिला। जिसका बाये साइड का पिछला टायर ब्लास्ट कर गया था, दिन में करीब 12ः00 बजे पिकअप में कुछ हलचल होने का संकेत मिला, वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को कुछ संदेह हुआ , उनके द्वारा पास जाकर देखा गया तो पिकअप के पिछले हिस्से में कबाड़ भरा हुआ था, तथा ऊपर से त्रिपाल से पूरे पिकउप को ढका गया था । लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दिया, मौके पर पहुंची प्रशासन ने जब पिकअप के अंदर से कबाड़ को हटाया तो देखा कि अंदर 6 गोवंश को बुरी तरह से भरा गया था। इसके आगे के पैर तथा सीग को बांधा गया था, मौके पर पहुंचे बरदहिया चौकी इंचार्ज ललित कांत ने पूरी घटना को अपने संज्ञान में ले कर पिकअप का टायर बदलवाकर क्रेन के माध्यम से पिकअप को इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी भेजा गया , घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह तथा मेहदावल क्षेत्रधिकारी सर्व दवन सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके का मुआयना किया तथा जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का निर्देश दिया ! मौके पर पहुंचे गौ रक्षा प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी ने घायल गोवंशो के इलाज के लिए पशु डॉक्टर को इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी बुलाया तथा श्याम नारायण तिवारी ने हमारे संवाद्दाता को बताया कि हमारी टीम गौ रक्षा प्रकोष्ठ ऐसे कुकृष्ट कार्य को करने वाले लोगो के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी ! मौके पर पूर्व सभासद टी0 एन0 गुप्ता, स्थानीय लोगो के साथ प्रशासन मौजूद रही!

मौके से पिकअप चालक फरार था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...