गोरखपुर – सरकारी डॉक्टर श्रुति सिंह ने समाज सेवी विकास राज के ऊपर फेंका खौलता हुआ चाय ।

Oplus_16908288
गोरखपुर – सरकारी डॉक्टर श्रुति सिंह ने समाज सेवी विकास राज के ऊपर फेंका खौलता हुआ चाय ।
गोरखपुर- सहजनवां।
सहजनवां थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी विकास राज ने प्लैटिनम इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
प्रार्थी के अनुसार, उसने अपने पुत्र कीर्ति वर्धन राज का नामांकन सत्र 2025 में उक्त कॉलेज में ₹50,000 जमा कर कराया था। कुछ दिन बाद जानकारी हुई कि कॉलेज को मान्यता प्राप्त नहीं है। इसके बाद उन्होंने अपने पुत्र का दाखिला किसी अन्य संस्थान में करा लिया और कॉलेज प्रबंधन से जमा राशि वापस मांगी।
विकास राज का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने बार-बार बुलाकर उसे कई दिनों तक दौड़ाया, परंतु पैसा वापस नहीं किया गया। आज दिनांक 16 अक्टूबर को जब वह पुनः कॉलेज पहुँचा तो वहाँ मौजूद प्रबंधक डॉ. श्रुति सिंह, जो वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पाली में तैनात एक सरकारी चिकित्सक हैं, ने बताया कि फीस नॉन रिफंडेबल है। प्रार्थी के अनुसार, जब उसने व्यक्तिगत रूप से बात करने की कोशिश की तो डॉ. श्रुति सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उस पर खौलता हुआ चाय फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी।
विकास राज का यह भी आरोप है कि डॉ. श्रुति सिंह सरकारी पद पर रहते हुए मरीजों को अपने निजी अस्पताल में रेफर कर आर्थिक लाभ अर्जित करती हैं। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, दूसरे पक्ष से डॉक्टर श्रुति सिंह ने भी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षी उनके केबिन में घुसकर अभद्रता कर रहे थे और उन्हें धमका रहे थे।
इस संबंध में थाना प्रभारी महेश कुमार चौबे ने बताया कि “दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है, निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।”