गोरखपुर - सहजनवां CHC के चिकित्सा अधीक्षक को साइबर ठगों ने बनाया निशाना ।

Oplus_16908288
सहजनवां सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक को साइबर ठगों ने बनाया निशाना ।
गोरखपुर –
सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० ब्यास कुशवाहा को साइबर ठगों ने फोन व व्हाट्सएप के जरिए निशाना बनाया। खुद को एटीएस अधिकारी, पुणे बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।
डॉ० कुशवाहा ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात कॉलर ने पहले बातचीत की, फिर एक पत्र भेजते हुए पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे। दबाव में आकर उन्होंने पैन कार्ड की प्रति भेज दी, लेकिन जब ठग ने बैंक खाता नंबर भी मांगा तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल कॉल काटकर मोबाइल बंद कर दिया।
इस घटना की जानकारी उन्होंने थाना सहजनवां में लिखित पत्र देकर दी है और कार्रवाई की मांग की है। पत्र के साथ संबंधित कॉल और मैसेज के साक्ष्य भी संलग्न किए गए हैं।