गोरखपुर- राधा स्वामी संगठन के पूर्वाचल कार्यालय में कार्यकर्ता मिटिग तथा प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन !

Oplus_16777216
राधा स्वामी संगठन के पूर्वाचल कार्यालय में कार्यकर्ता मिटिग तथा प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन !
गोरखपुर –
उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में खजनी ब्लाक अंतर्गत राधा स्वामी संगठन के पूर्वाचल कार्यालय मे 31 अगस्त को कार्यकर्ता मिटिग तथा प्रेसवार्ता का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे जिला प्रभारी अनिल चन्द्रा की अध्यक्षता मे राधा स्वामी संगठन की सभी योजनाए पर प्रकाश डाला गया ! जिसमे मुख्य योजना वाहन योजना का विस्तारपूर्वक बताया गया वाहन योजना पर एक्स सोरूम प्राइज मे 40% से 50% छूट के बारे मे बताया गया तथा बिटिया के विवाह के लिए कन्यादान योजना के भी बारे मे बताया गया अब बिटिया बोझ नही बनेगी इस योजना का लाभ सभी परिवार के लोगों को लेना चाहिए राधा स्वामी संगठन विगत 2010 से बिहार प्रदेश के पटना जिला से सुरुवात किया है। अबतक 2025 तक आते आते 464675 इतनी बेटियो की शादी का लाभ मिल चुका है। वाहन का 40% से 50% छूट का लाभ 64000 चार पहिया तथा 2 लाख दोपहिया का लाभ अब तक देश के लोगों को दिया जा चुका है।
राधा स्वामी संगठन 22 राज्यो मे काम कर रही है तथा देश के बाहर भूटान / बग्लादेश / नेपाल / बैंकाक / श्रीलंका जैसे देशो मे काम कर रही है ।