गोरखपुर - प्रेम प्रसंग में भाई ने की बहन की हत्या।

Oplus_16908288
ब्रेकिंग न्यूज़ – गोरखपुर ।
प्रेम प्रसंग में भाई ने की बहन की हत्या।
भाई ने बहन को नहर में डुबोकर मार डाला।
बहन के प्रेम संबंधों से नाराज भाई ने की बहन की हत्या।
गांव के एक युवक से था मृतका का प्रेम संबंध।
भाई के बार बार मना करने पर भी नही मान रही थी बहन।
भाई के इस खौफनाक कदम से दहला उठा इलाका।
19 साल की 12 वी छात्रा थी मृतका।
बहन को बाइक से मामा के घर ले जा रहा था भाई।
रास्ते मे धमीना नाले के पास बाइक रुकी और दोनो में विवाद हो गया।
गुस्से में बहन को नाले में डुबोकर की हत्या।
पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार ।
शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस।
कैम्पियरगंज क्षेत्र के भौराबारी गांव की निवासी थी मृतका।