गोरखपुर – प्रधान ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर ।

Oplus_16908288
गोरखपुर – प्रधान ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर ।
गोरखपुर – उत्तर प्रदेश –
सहजनवां क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान द्वारा गोली मारे जाने से विपिन सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से गोरखपुर रेफर किया गया है। यह घटना गांव में तीन दिन पहले हुए एक विवाद का परिणाम बताई जा रही है।
गोली लगने के बाद, घायल विपिन सिंह लगभग 30 मिनट तक थाने के गेट पर तड़पता रहा। इसके बाद, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।