गोरखपुर में पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर बेचने में एसडीओ और जेई सस्पेंड

गोरखपुर में पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर बेचने में एसडीओ और जेई सस्पेंड ।
गोरखपुर -
भटहट उपकेंद्र से तीन एमवीए क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर बेचने के मामले में शनिवार को एसडीओ राम इकबाल और जेई अजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। दोनों को आजमगढ़ के मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
भटहट उपकेंद्र में वर्ष 2014 में तीन एमवीए क्षमता के दो पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किए गए थे। लोड बढ़ने पर दोनों को हटाकर उनकी जगह पांच एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए। बाद में पांच एमवीए के एक ट्रांसफाॅर्मर की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किया गया। तीन एमवीए के दो और पांच एमवीए का एक पुराना ट्रांसफाॅर्मर उपकेंद्र पर ही रखा गया था। बीते दिनों तीन एमवीए क्षमता के पॉवर ट्रांसफाॅर्मर को बेचने का मामला सामने आया था। पहले इसका कॉपर वायर बेचा गया, फिर 25 अगस्त को पूरी बॉडी बेच दी गई।
पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल के निर्देश पर इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई थी। कमेटी के अध्यक्ष ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह की संस्तुति पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी शंभू कुमार ने दोनों अभियंताओं को शनिवार को निलंबित कर दिया।