गोरखपुर- महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भव्य दंगल का हुआ आयोजन ।

Oplus_16908288
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भव्य दंगल का हुआ आयोजन ।
ग्राम चकिया में पुरानी कला कुश्ती को बहाल करने हेतु युवाओं को किया पुरस्कृत !
गोरखपुर –
विकासखंड सहजनवा ग्राम चकिया में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक भव्य दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल का आयोजन दुर्गा मंदिर के पुजारी बाबा बम भोला दास ने कराया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत दंगल में प्रधान प्रत्यासी भीटी रावत पंकज यादव ने दंगल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दंगल में प्रधान प्रत्याशी शमशेर अली ताज मोहम्मद मजनू भाई जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 24 शाहिद बाबू रहबर प्रधान प्रत्याशी भीटी रावत नरहरि यादव पप्पू यादव अंतरराष्ट्रीय पहलवान पन्नी लाल यादव गंगा यादव संत कबीर नगर मुलायम यादव बीपी यादव भैया अमरजीत यादव प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 24 रामनाथ यादव प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 23, संतोष यादव दंगल में संत कबीर नगर महाराजगंज कुशीनगर देवरिया गोरखपुर के पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें 50 जोड़ों की कुश्ती पहलवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती 50000 की हुई जितेंद्र पहलवान महाराजगंज और पवन पहलवान चकिया के बीच हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई।
जिन्होंने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। विजेता पहलवानों को अच्छे इनाम दिए गए और उनके हौसले बढ़ाए गए। दूर-दराज से आए पहलवानों को सम्मान के साथ विदा किया गया।
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित इस दंगल ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन ने ग्रामीण युवाओं को खेल में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।