गोरखपुर - जगदीशपुर व रानीपुर में हुआ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों लोगों ने कराई आंखों की जांच !

Oplus_16908288
जगदीशपुर व रानीपुर में हुआ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों लोगों ने कराई आंखों की जांच !
गोरखपुर।
ग्राम सभा जगदीशपुर व रानीपुर में श्री साईं नेत्रालय द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवा कार्यक्रम का संचालन मोनू शर्मा उर्फ मन्नू द्वारा किया गया।
शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई और चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने आंखों की जांच के साथ-साथ लोगों को आंखों की देखभाल से संबंधित जरूरी सुझाव भी दिए।
ग्रामीणों ने इस जनसेवा कार्य के लिए मोनू शर्मा की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर मोनू शर्मा ने कहा कि “मैं हर वर्ष इस तरह के शिविर लगाकर लोगों की सेवा करने का प्रयास करता हूं। समाज की सेवा ही मेरा उद्देश्य है।”