गोरखपुर - गड्ढों में तब्दील व क्षतिग्रस्त रास्ते को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन !

Oplus_16908288
गड्ढों में तब्दील व क्षतिग्रस्त रास्ते को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन !
गोरखपुर -
गोरखपुर जिले सहजनवा तहसील क्षेत्र स्थित पाली ब्लॉक के मुख्यालय से सटे रस्ते का निर्माण लगभग 8 वर्ष पहले किया था लेकिन वर्तमान इस सड़क की स्थिति बहुत भयावक पूरी तरह से रास्ता क्षतिग्रस्त है जगह-जगह गड्ढों में तब्दील है, वह प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया हर रोज इस रास्ते पर गिरकर दर्जनों लोग घायल व चोटिल होते हैं ग्रामीणों ने बताया हम लोगों के गांव के इसी रस्ते से हर महीने में बड़े राजनीतिक पार्टी के हस्तियां गुजरते रहते फिर भी इस रास्ते का यही स्थिति है जो की बारिश में सबसे ज्यादा समस्या होती है आने जाने में इतना ही नहीं इस सड़क का निर्माण करवाना वर्तमान समय में बेहद जरूरी है। लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी पर खड़ा नहीं उतर रहे हैं बार-बार इस सड़क की समस्या को लेकर के हम ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी किया गया लेकिन वही पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारों के द्वारा यह बताया गया जब तक हमें रस विभाग के द्वारा परमिशन नहीं मिलेगा तब तक हम इस रास्ते का निर्माण नहीं करवा पाएंगे वही प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया किस रास्ते का निर्माण करने में क्षेत्र विधायक का भी अहम रोल है लेकिन वह भी रुचि नहीं रख रहे है अब देखना है यह है इस रास्ते का उद्धार होता है या फिर इसी तरह से यह रास्ता स्थापित रहेगा और लोगों में आक्रोश देखने को मिलता है रहेगा प्रदर्शन करने वाले, पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह, रमाकांत उपाध्याय, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सविता देवी, राजकुमारी, मालती, कालिंदी, पुरन, रामनरेश, उमेश सिंह, दीपक सिंह सहित लोग उपस्थित रहे।